Thursday 24 December 2015

सब्जेक्ट ऑफ लव

• ये 'खून' सी लाल चूड़ियाँ और ये 'क्लोरोफिल' से हरी हुई 'पत्तियों' जैसी 'हेयर पिन' तुम्हारी पर्सेनालिटी पे गज़ब लगती हैं..
चुप क्यों हो ? मेरे 'ब्रेन' ने कुछ ग़लत तारीफ की क्या ?
नहीं बिल्कुल नहीं. तुम्हारी हर बातें मेरे 'हार्ट' को ज़्यादा 'ब्लड' पंप करने को कह रहे हैं . ब्लड प्रेशर से मैं चुप हो गई हूँ..
.
#बप्रेक ( #बायोलॉजी_प्रेम_कथा )




• मुझे समझ में नहीं आता कि तुम्हे समझना 'अॉर्गेनिक केमिस्ट्री' जैसा मुश्किल क्यों है ?
झूट कम बोलो .कौन से तुम बेसिक 'अॉक्सिडेशन रिएक्शन' जैसे मेरी बात समझ लेते हो ?
"अच्छा बाबा मुझे मनाना बंद करो .वैसे भी मैं कोई 'प्रेसिपिटेट' नहीं जो कि तुम्हारे बातों के 'रिएक्शन' से जम जाऊँगा.."
.
#कप्रेक ( #केमिस्ट्री_प्रेम_कथा )

• "जब मैने अपने गाड़ी के 'कॉनवेक्स मिरर' में तुम्हें देखा तब मेरे ख़ून की 'वेलॉसिटी' बढ़ गई थी..तुम'प्रोजेक्टाईल बॉडी' की तरह मेरे पास आई और मुझे 'रफ़' बातों से मुझे गाड़ी को 'एक्सेलेरेट' करने को कहा.. "
तुम्हे ये पता ही नहीं था कि तुम्हारे 'रफ़' बातों से एक 'फ्रिक्शन' पैदा हुआ और मैं चाह कर भी गाड़ी नहीं बढ़ा पाया.. 
तुम्हारी बातों की 'फ्रीक्वेंसी' इतनी कम थी कि मेरे 'इयर ड्रम' बस उन्हें सुनना पसंद कर रहे थे..
मैं कैसे बताऊँ कि कितना 'काईनेटिक एनर्जी' मुझे वहाँ से जाने में लगा.. तुम्हे वो सब याद है या नहीं ?
हाँ !मुझे सब याद है कि कैसे मेरी बातों से लोग जमा हो गए थे और तुम पर 'न्यूटन के तीसरे लॉ' को तुम पे समझने की बातें कर रहे थे..
.
#फ़ल्रेक ( #फ़ीजिक्स_लव_स्टोरी )

No comments:

Post a Comment